भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वे और हम / प्रेमशंकर रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर रघुवंशी }} {{KKCatKavita}} <poem> वे मुँह से बोलते …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:17, 28 मार्च 2011 के समय का अवतरण
वे मुँह से बोलते
और हम मन से ।
वे आँख से देखते
और हम ज्ञान से ।
वे कान से सुनते
और हम चेतना से ।
वे नाक्से सूँघते
और हम अहसास से ।
वे स्पर्श से पहचानते
और हम अनुभूति से ।
वे सहारोंसे चलते
और हम अपने बल से ।