भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आतंकवादी चाल तू / प्रेमशंकर रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर रघुवंशी }} {{KKCatKavita}} <poem> '''प्रेतमंत्र की ध…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:48, 28 मार्च 2011 के समय का अवतरण
प्रेतमंत्र की धुन पर
प्रेत तू, पिशाच तू, अला-बला का जाल तू !
तेग तू, तलवार तू, नहीं किसी की ढाल तू !!
जो भी काम बिगाड़े तेरा, हो उसको जल्लाद तू !
मार शटाशट सौ-सौ हंटर, उसकी खाल निकाल तू !!
तुझको आँख उठा जो देखे, उसकी आँख निकाल तू !
जो भी तेरा कहा न माने, नोंच उसी के बाल तू !!
ब्रह्म तू, ब्रह्माण्ड तू, आतंकवादी चाल तू !
हँसती खिलती भरी सृष्टि पर पड़ता हुआ अकाल तू !!
मानवता का भाव मिटाने, मत चल ख़ूनी चाल तू !
भूख ग़रीबी लाचारी को, अपनी बाँह सम्हाल तू !!
अब तो जग से बारूदों के, बुरे इरादे टाल तू !
जाल और जंजाल बला को, मत अपने में पाल तू !!
मत अपने में पाल तू !
मत अपने में पाल तू !!