भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सूखता पानी / महेश चंद्र पुनेठा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश चंद्र पुनेठा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सूखते जा र…)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:49, 4 मई 2011 के समय का अवतरण

सूखते जा रहे हैं
नौले धारे
ताल-पोखर
घट रहा है
भूमिगत जल स्तर
पीछे खिसक रहे हैं
ग्लेशियर
नदी बदल रही है
रेत में ।

चारों ओर
सूखता जा रहा है पानी
ख़तरनाक है यह स्थिति
मनुष्य मात्र के
अस्तित्व के लिए
प्रकृति के लिए ।

पर
इससे भी ख़तरनाक है
सूखना
मनुष्य के भीतर का पानी
आँखों का पानी

बचाया नहीं जा सकता
जिसे
किसी विज्ञापनी संदेश से
या डाँलरी अभियान से ।