भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सात रंग / समीर बरन नन्दी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=समीर बरन नन्दी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सात रंगों की …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:35, 17 मई 2011 का अवतरण
सात रंगों की गलबहीं
आकाश को श्रृंगार किये दे रहे हैं ।
एक गुरुत्त्वाकरषेनीय निराकार -
आँखों में भर रहा हूँ, मुँह फ़िराने से कहीं खो न जाय ।
रों रहा है मन, एक दाग याद आता है
कि दाग पर दाग उग आता है ।
इन्द्रधनुष बनता है लुप्त होता है
एक कण धरकर नहीं रख पाता ।
जिसके अन्तर मे पैठ गया है दाग
वहीं बाँधता है जीवन को - जादू से ।
वहीँ खोजता है - पथ, सारी बाधाएँ ।
तुच्छ समझ, सपनों की खेता है नाव ।
हमारा विश्वास तैयार होता है इन सात रसायनों से
जो पार करता है सुदीर्घ जीवन ।