भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शब्द राह है / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:23, 22 मई 2011 के समय का अवतरण

आप शब्द से
इतना क्यों डरते हैं, भाई

शब्द हमारे होने का
इतिहास बताता
पीढ़ी-दर-पीढ़ी
इसका अर्थों से नाता

शब्द-शब्द में
छिपी हुईं आदिम कविताएँ

शब्द सूर्य है
शब्द नदी होता है
कल्पवृक्ष के बीज
शब्द भीतर बोता है

शब्दों ने ही
इच्छाओं की बेल लगाई

शब्द साँस के आने-जाने का
गवाह है
शब्द सभी का - नहीं किसी का
शब्द राह है

हमने सारी उम्र
उसी के संग बिताई