भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुनो मागध / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:10, 22 मई 2011 के समय का अवतरण
यह अलौकिक स्वप्न-नगरी
यहाँ, आए - रहो गदगद
सुनो मागध !
यह कहाँ से ज़िक्र लाए
भुखमरी का
रात तुमने नाच देखा नहीं क्या
छप्पन-छुरी का
अरे नाहक कह रहे हो
इंद्र का कल गिरा गुंबद
सुनो मागध !
आग के तूफ़ान की
तुम ख़बर लाए
बावरे हो
यहाँ सबने शाहजी के विरुद गाए
लाखघर में सो रहे हैं
चैन से सारे सभासद
सुनो मागध !
मिला बच्चों को नहीं है
दूध कब से
महल में भेजे गए हैं
दूध से कल भरे कलसे
सभी ख़ुश हैं
महारानी का हुआ कल रात दोहद
सुनो मागध !