भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"संझा-बेला / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:46, 24 मई 2011 के समय का अवतरण
संझा-बेला
ढलते सूरज की जोत हमारी आँखों में
हम सिंधु-पार जाने की
बातें करते हैं
इस ओर हवा में
पीले पत्ते झरते हैं
घर है उदास
कुछ नई कोंपलें अभी आईं हैं शाख़ों में
यह धार नदी की -
उस पर सूरज लेटा है
मछुआरे ने भी
अपना जाल समेटा है
दिन है अपना
यह सूरज भी तो रहा अनूठा लाखों में
फूलों की छुवन -
उसी के सँग थी भोर हुई
दोपहर नदी में पैठी-
धूप अछोर हुई
इसके पहले
बरसों-बरसों हम रहे अँधेरे पाखों में