भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चन्द्रग्रहण को देखकर / राजेन्द्र कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र कुमार |संग्रह=ऋण गुणा ऋण / राजेन्द्र …)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:06, 10 जून 2011 के समय का अवतरण

चाँद पूरनमासी का
कितना छविमान हुआ करता है
किन्तु आज इस पर / छाया जो पड़ गई / मेरी इस धरती की,
कौन अपाहिज-सा दिखता है यह

फीकी-सी
दिखती है सारी की सारी छवि
और जब कि / केवल छाया ही धरती की
पड़ी है ।

बेचारा यह
कैसा दिखेगा जब
उतरेगी इस पर हमारी यह धरती
वास्तव में !