भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझे भी अपना बना लो, बहुत उदास हूँ मैं / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
गले से आ के लगा लो, बहुत उदास हूँ मैं
 
गले से आ के लगा लो, बहुत उदास हूँ मैं
  
अँधेरा लूटने आया है रौशनी का सुहाग  
+
अँधेरा लूटने आया है रोशनी का सुहाग  
 
दिया कोई तो जला लो, बहुत उदास हूँ मैं
 
दिया कोई तो जला लो, बहुत उदास हूँ मैं
  
पंक्ति 17: पंक्ति 17:
  
 
गिरे थे तुम भी तो ऐसे ही चोट खा के कभी  
 
गिरे थे तुम भी तो ऐसे ही चोट खा के कभी  
हँसो न देखनेवालों! बहुत उदास हूँ मैं
+
हँसो न देखनेवालो! बहुत उदास हूँ मैं
  
 
अब इससे बढ़के कँटीली भी राह क्या होगी  
 
अब इससे बढ़के कँटीली भी राह क्या होगी  
खिलो भी पाँव के छालों! बहुत उदास हूँ मैं
+
खिलो भी पाँव के छालो! बहुत उदास हूँ मैं
  
 
झकोरे खाने लगी नाव आके तीर के पास
 
झकोरे खाने लगी नाव आके तीर के पास

02:07, 25 जून 2011 का अवतरण


मुझे भी अपना बना लो, बहुत उदास हूँ मैं
गले से आ के लगा लो, बहुत उदास हूँ मैं

अँधेरा लूटने आया है रोशनी का सुहाग
दिया कोई तो जला लो, बहुत उदास हूँ मैं

नये सिरे से सजायेंगे ज़िन्दगी को आज
फिर अपने पास बुला लो, बहुत उदास हूँ मैं

गिरे थे तुम भी तो ऐसे ही चोट खा के कभी
हँसो न देखनेवालो! बहुत उदास हूँ मैं

अब इससे बढ़के कँटीली भी राह क्या होगी
खिलो भी पाँव के छालो! बहुत उदास हूँ मैं

झकोरे खाने लगी नाव आके तीर के पास
बचा सको तो बचा लो, बहुत उदास हूँ मैं

बिखर चली हैं पँखुरियाँ गुलाब की सब ओर
कोई तो आके सँभालो, बहुत उदास हूँ मैं