"जीवन का जहाज / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति }} <poem> तेरे प्यार में …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
03:34, 28 जून 2011 के समय का अवतरण
तेरे प्यार में मेरे जीवन का जहाज डूब रहा है
दुनिया की चीज़े बह रही हैं
पैसा बह रहा है सुविधाएँ जा रही है
तेरे प्यार की विशालता में सबकुछ हिल रहा है
कितना बड़ा है इसका घेरा में तो समझ ही नहीं पाया
मैं छोटा हो गया तेरे प्यार का पानी चढ़ गया
दुनिया के शहर में आया तो रंगीन हो गया
तालाब का पानी बन कर शाम की तरह चमक उठा
सुबह तेरे घर जाने वाली सड़क बना
दुनिया में जो अच्छा हो रहा है तेरा ही प्यार है ..
हवा के साथ ठंडक की तरह मेरी साँसो में आता है
मेरे शहर से मिल कर बना है ...तेरा प्यार
मेरे शरीर में रोज़ पानी की तरह उतरता है
मेरी आँखों में रोज़ धूप की तरह भरता है
तेरा ही प्यार फैला है हर गली, हर सड़क पर
तू भी नहीं बच सकी और मैं भी नहीं बच सका
कैसा है तेरा प्यार कैसा है हमारा उसमे ग़ुम जाना