भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भले ही दिल न मिले आँख चार होती रहीं / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
छुरी की धार कलेजे के पार होती रही  
 
छुरी की धार कलेजे के पार होती रही  
  
सुना है आपने हमको किया था याद कभी  
+
सुना है, आपने हमको किया था याद कभी  
 
कसक-सी दिल में कहीं बार-बार होती रही
 
कसक-सी दिल में कहीं बार-बार होती रही
  

02:24, 7 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


भले ही दिल न मिले, आँख चार होती रहीं
छुरी की धार कलेजे के पार होती रही

सुना है, आपने हमको किया था याद कभी
कसक-सी दिल में कहीं बार-बार होती रही

हमारा जुर्म यही था कि उनको देख लिया
थी बात एक ही, लेकिन हज़ार होती रही

हमारे पहले भी आये थे और लोग यहाँ
घटा उठी थी मगर तार-तार होती रही

चढ़ा था प्यार का कुछ ऐसा रंग आँखों पर
कली ख़ुद अपनी नज़र का शिकार होती रही

कभी गुलाब को देखा न उस तरह से खिला
भले ही बाग़ में रस की फुहार होती रही