भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पीपल है ठूँठ / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:54, 11 जुलाई 2011 के समय का अवतरण

बूढ़े हैं तुलसीदल
थके हुए जल
मंदिर के कलशों पर धूप रही ढल
 
फटे हुए झंडे हैं
पीपल है ठूँठ
पथराई देख रही
चंदन की मूठ
 
नए-नए देवों की पूजा के छल
 
खाली है पंचपात
बासी हैं फूल
पोथी पर जमी हुई
बरसों की धूल
 
कौन कहे किस-किस के जूठे हैं फल
 
टूटे हैं अक्षत
हैं शंख पड़े मूक
बुझे हुए दीपों के
मन में है हूक
 
बातूनी सीपों के कितने हैं पल