भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दिया भी याद का इसमें जलाके रक्खा है / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)
 
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
दिल एक प्यार का मंदिर बनाके रक्खा है  
 
दिल एक प्यार का मंदिर बनाके रक्खा है  
  
कभी तो हँस के, कभी तिलमिलाके भी हमने
+
कभी तो हँसके, कभी तिलमिलाके भी हमने
 
क़दम को उनके क़दम से मिलाके रक्खा है   
 
क़दम को उनके क़दम से मिलाके रक्खा है   
  

01:32, 23 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


दिया भी याद का इसमें जलाके रक्खा है
दिल एक प्यार का मंदिर बनाके रक्खा है

कभी तो हँसके, कभी तिलमिलाके भी हमने
क़दम को उनके क़दम से मिलाके रक्खा है

जहाँ किसीकी नज़र भी नहीं लगे उस पर
तुम्हारे प्यार को ऐसे छिपाके रक्खा है

ये सच है, सुर में सभीके मिलाया सुर हमने
मगर सितार भी मन का बचाके रक्खा है

न राह देखती आशा का दम ही घुट जाये
कहीं पे दिल में झरोखा बनाके रक्खा है

ज़हर को पीके भी होठों से बाँसुरी फूँकी
अँगूठा साँप के फन पर दबाके रक्खा है

जहाँ भी हमको मिली राह कोई जानी हुई
वहीं से पाँव को तिरछा हटाके रक्खा है

कोई तो ऐसा भी होगा जो फिर से देगा छेड़
जहाँ से साज़ को हमने बजाके रक्खा है!

कहो ये उनसे, तड़पते बहुत गुलाब हैं आज
उन्हें बहार ने काँटों पे लाके रक्खा है