भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम उनको अपना बना लें, कभी वो खेल तो हो / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
 
हँसी-हँसी में कभी आँसुओं का खेल तो हो  
 
हँसी-हँसी में कभी आँसुओं का खेल तो हो  
  
चलेंगे साथ न मिलकर, ये जानते हैं मगर  
+
चलेंगे साथ न मिलकर, ये जानते हैं, मगर  
 
नए-पुराने में थोड़ा-सा तालमेल तो हो  
 
नए-पुराने में थोड़ा-सा तालमेल तो हो  
  

01:37, 23 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


हम उनको अपना बना लें, कभी वो खेल तो हो
सहज है आँखों का मिलना, दिलों का मेल तो हो

पलटता कौन है देखें लगा के मन का दाँव
हँसी-हँसी में कभी आँसुओं का खेल तो हो

चलेंगे साथ न मिलकर, ये जानते हैं, मगर
नए-पुराने में थोड़ा-सा तालमेल तो हो

झकोरे तेज़ हवाओं के हैं सर-आँखों पर
गले गुलाब के नाजुक-सी एक बेल तो हो