भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कविता-गीति / बसन्तजीत सिंह हरचंद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बसन्तजीत सिंह हरचंद |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:29, 12 नवम्बर 2011 के समय का अवतरण

मन में पावन पग री !
द्युतिमय सब जग-मग री !

कविते ! है चरण-ध्वनि
तेरी नव मंद सुनी ,
मैं हूँ कुछ नहीं गुणी
डोल रहा डग -मग री !

नये -नये अर्थ सजे
सरस भाव लाज लजे ,
झनक अनुप्रास बजे
गीत उठा है जग री !

तुमने जो मुझे चुना
शब्द बुना ,छंद बुना ,
धन्य हुआ पुन:-पुन:
मेरा जीवन-जग री !!

(चल, शब्द बीज बोयें, २००६)