भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भूख / जितेन्द्र 'जौहर'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेन्द्र 'जौहर' |संग्रह= }} <poem> कुत्...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:15, 19 नवम्बर 2011 के समय का अवतरण
कुत्ते को रोटी खिलाता देखकर
एक बूढ़े भिखारी ने
साहब के आगे अपना हाथ फैलाया
याचनापूर्वक गिड़गिड़ाया!
तभी साहब ने मुँह खोला
और भिखारी को टरकाते हुए बोला-
"जानते हो... देशी घी से सनी है,
ये रोटी तो सिर्फ़ कुत्ते के लिए बनी है!"
इतना सुनते ही-
वह भूखा भिखारी
अपने दोनों घुटने और हाथ
ज़मीन पर टेककर एकदम तन गया,
और अगले ही पल
करुण स्वर में बोला-
"लीजिए...बाबू जी,
अब मैं भी ‘कुत्ता’ बन गया!"
इस घटना में-
भूख जीती है,
और इंसानियत हारी है।
हे अन्नदाता...!
तेरी पचास ‘ग्राम’ की रोटी
पचास ‘किलो’ के आदमी पर भारी है!!