भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रार्थना / सिया सचदेव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव }} {{KKCatKavita}} <poem> हे जगत निर्मा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:54, 28 नवम्बर 2011 के समय का अवतरण

हे जगत निर्माणकर्ता
कुछ हमें भी ज्ञान दो
सच बड़ा दुखी है मानव
आप आकर ध्यान दो

सब रहें खुशहाल भी
और सब रहें आनंद में
ये कहें दोहें सभी
ये सार भी है छंद में
इस धरा पर जो भी आये
आप उसको मान दो

न कोई छोटा, बड़ा हो
इस तेरे संसार में
हर कोई जीवन गुज़ारे
बस इबादत प्यार में
आदमी को आदमी सा
आप ही सम्मान दो

हो कई रूपों में लेकिन
तुम नज़र आते नहीं
हो अखिल संसार में
बस मेरे घर आते नहीं
मुझपे भी कल्याण की
चादर ज़रा सी तान दो