भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विश्वरूप ब्रह्म / नाथूराम शर्मा 'शंकर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नाथूराम शर्मा 'शंकर' }} Category:पद <poem> य...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:33, 22 दिसम्बर 2011 के समय का अवतरण

यों शुद्ध सच्चिदानन्द,
ब्रह्म को बतलाता वेद।
केवल एक अनेक बना है, निर्विवेक सविवेक बना है,
रूपहीन बन गया रंगीला लोहित, श्याम सफेद।
टिका अखण्ड समष्टि रूपसे, खण्डित विचरे व्यष्टि रूपसे,
जड़-चैतन्य विशिष्ट रूपसे रहे अभेद-सभेद।
पूरण प्रेम-पयोधि प्रतापी, मंगल-मूल महेश विलापी,
सिद्ध एकरस सर्व-हितैषी, कहीं न अन्तर छेद।
विश्व-विधायक विश्वम्भर है, सत्य सनातन श्रीशंकर है,
विमल विचारशील भक्तों के, दूर करे भ्रम-खेद।