भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सखा कहत हैं स्याम खिसाने / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग गौरी सखा कहत हैं स्याम खिसाने ।<br> आपुहि-आ...)
 
 
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
 
सूर स्याम उठि चले रोइ कै, जननी पूछति धाइ ॥<br><br>
 
सूर स्याम उठि चले रोइ कै, जननी पूछति धाइ ॥<br><br>
  
सखा कहने लगे -`श्याम तो झगड़ालू हैं । अपने-आप ही तो जोशमें आकर दौड़ने खड़े होगये; फिर अब तुम क्रोध क्यों कर रहे हो ? (इस बातके) बीचमें ही बलरामजी बोल पड़े-`इसके न तो मैया है और न पिता ही । यह हार-जीतको तनिक भी समझता नहीं, (व्यर्थ)बालकों को दोष देता है, स्वयं हारकर सखाओंसे झगड़ा करता है ।' यह कहकर (`घर जाओ!'यों कहकर) (उन्होंने कन्हैयाको ) घर भेज दिया । सूरदासजी कहते हैं कि अपने मनमें रोष करके श्यामसुन्दर अब सखासे झगड़ रहे हैं ।'
+
सखा कहने लगे -`श्याम तो झगड़ालू हैं । अपने-आप ही तो जोश में आकर दौड़ने खड़े हो गये; फिर अब तुम क्रोध क्यों कर रहे हो ? (इस बात के) बीच में ही बलराम जी बोल पड़े-`इसके न तो मैया है और न पिता ही । यह हार-जीत को तनिक भी समझता नहीं, (व्यर्थ)बालकों को दोष देता है, स्वयं हार कर सखाओं से झगड़ा करता है ।' यह कहकर (`घर जाओ!'यों कहकर) (उन्होंने कन्हैया को ) घर भेज दिया । सूरदास जी कहते हैं कि अपने मन में रोष करके श्यामसुन्दर अब सखा से झगड़ रहे हैं ।'

18:50, 2 अक्टूबर 2007 के समय का अवतरण

राग गौरी

सखा कहत हैं स्याम खिसाने ।
आपुहि-आपु बलकि भए ठाढ़े, अब तुम कहा रिसाने ?
बीचहिं बोलि उठे हलधर तब याके माइ न बाप ।
हारि-जीत कछु नैकु न समुझत, लरिकनि लावत पाप ॥
आपुन हारि सखनि सौं झगरत, यह कहि दियौ पठाइ ।
सूर स्याम उठि चले रोइ कै, जननी पूछति धाइ ॥

सखा कहने लगे -`श्याम तो झगड़ालू हैं । अपने-आप ही तो जोश में आकर दौड़ने खड़े हो गये; फिर अब तुम क्रोध क्यों कर रहे हो ? (इस बात के) बीच में ही बलराम जी बोल पड़े-`इसके न तो मैया है और न पिता ही । यह हार-जीत को तनिक भी समझता नहीं, (व्यर्थ)बालकों को दोष देता है, स्वयं हार कर सखाओं से झगड़ा करता है ।' यह कहकर (`घर जाओ!'यों कहकर) (उन्होंने कन्हैया को ) घर भेज दिया । सूरदास जी कहते हैं कि अपने मन में रोष करके श्यामसुन्दर अब सखा से झगड़ रहे हैं ।'