भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यादें / पवन कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार=पवन कुमार  
+
|रचनाकार=पवन कुमार
 +
|संग्रह=वाबस्ता / पवन कुमार
 
}}
 
}}
 
{{KKCatNazm}}
 
{{KKCatNazm}}

08:36, 27 अप्रैल 2013 के समय का अवतरण

बड़ी
बेशऊर हैं
तुम्हारी यादें
न दस्तक देती हैं
और न ही
आमद का कोई अंदेशा
न कोई इशारा
और न कोई संदेसा
गाहे-ब-गाहे
वक्त-बे-वक्त
दिन-दोपहर
हर वक्त हर पहर
दिल की दहलीज’
पर हौले से पाँव रखती है,
थम-थम के पैर
उठाती हुई न जाने
कैसे
किस तरफ’ से
चुपचाप चली आती हैं
और
एक ही पल में
जैसे पूरा साज़ो-सामाँ
बिखरा के
भाग जाती हैं,
बड़ी देर तक
इस बिखरे
असबाब को
मैं
समेटता रहता हूँ
सहेज-सहेज के
महफूज जगहों
पर रखता रहता हूँ
बस यही कहते हुए
बड़ी बेशऊर हैं
तुम्हारी यादें।