भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बहुत याद आती है / प्रतिभा सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना }} {{KKCatKavita}} <poem> जब चाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:21, 28 अप्रैल 2013 के समय का अवतरण

जब चाँद तले चुपचाप बैठ जाती हूँ, चुपचाप अकेली और अनमनी होकर,
कोई पंथी ऊँचे स्वर से गा उठता, उस दूर तलक पक्की सुनसान सडक पर,
तब जी जाने कैसा-कैसा हो उठता, बीता कोई दिन लौट नहीं पायेगा,
तन्मय स्मृति में हो खो जा मेरे मन, कोई सुख उसका मोल न भर पायेगा!
ना जाने कितनी रातों का सूनापन आ समा गया मेरे एकाकी मन में,
बीते युग की यह कैसी धुन्ध जमा है, मेरे जीवन के ढलते से हर क्षण में!

वह बडे भोर की उठती हुई प्रभाती, मेरे अँगना में धूप उतर आती थी,
जब आसमान उन्मुक्त हँसी हँसता था, जब आँचल भर सारी धरती गाती थी!
आ ही जाता है याद नदी का पानी, नैनों में कुछ जल कण आ छा जाते हैं
खुशियों की हवा न जिन्हें उडा पाती है, जो बन आँसू की बूँद न झर पाते हैं!
मैं सच कहती हूँ बहुत यादआती है,पर बेबस पंछी रह जाता मन मारे,
जाने कैसे चुपके से ढल जाते हैं अब तो मेरे जीवन के साँझ सकारे!

तेरी स्मृतियों की छाया यों मुझ पर छाकर, बल देती चले थके हारे जीवन को,
तू एक प्रेरणा बन जा अंतर्मन की, जो सदा जगाती रहे भ्रमित से मन को!
मेरी उदासियों का गहरा धूँधलापन, तेरे उजली आभा पर कभी न छाये,
अभिशापित किसी जनम की कोई छाया, तेरे निरभ्र नभ पर न कहीं पड जाये!
नाचो मदमस्त धान की बालों नाचो, श्यमल धरती के हरे-भरे आँचल में,
मैं दूर रहूँ, या पास रहूँ, इससे क्या, तुम फूलो फलो हँसो हर दम हर क्षण में!