भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्लेटफार्म पर / कुमार अनुपम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार अनुपम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

12:22, 8 जून 2013 का अवतरण

एक एक कर हमारी यात्रा के शुभेच्छु
खत्म होते अपने अपने प्लेटफार्म टिकट
                                                 के समय के साथ
                                                लौट रहे थे
और गाड़ियाँ प्रेमिकाओं की तरह लेट थीं
 
प्रतीक्षा
मन में लू की तरह
भ्रम रट रही थी
 
एक आस्था थी
जो भीतर से हमारे
छलछला रही थी
 
बेकरार कर रही थी गर्मी
और भला खरीद-खरीद कर कोई
कितना पी सकता है पानी
 
बुकस्टॉल तो जैसे
बेड़िनों की अदा थे जिन पर
पिचके गालोंवाले कुछ लोग
फिदा थे
 
एक कुतिया लेटी थी अपनी आँखों को
अपने पंजों से ढके
जो धूप से
बचाव की एक ठीकठाक कोशिश थी
किंतु अपनाने का जिसे
अर्थ था
माँ का अचार ढोकना गँवाना जो होने के बावजूद सामान में
फिसला जा रहा था
 
यद्यपि
समेट कर सब कुछ एक दो बार
मूँदीं आँखें
और कानों से इंतजार किया
जिसे भंग किया बार बार
दूसरी गाड़ियों की आवाजों ने
 
आगे पीछे अपने अपने समय से
आ रही थीं गाड़ियाँ जा रही थीं
 
एक गाड़ी थी हमारी ही
जिसे जरूरी यात्रा से हमारी
जैसे मतलब ही नहीं था
जरा भी
चिंता ही नहीं थी
हमारे समय की
 
सबसे कठिन है इस जहान में किसी की प्रतीक्षा करना
 
हमारी प्रतीक्षा
हमारा गंतव्य कर रहा होगा।