भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आख़िरी टीस आज़माने को / 'अदा' ज़ाफ़री" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अदा' ज़ाफ़री }} {{KKCatGhazal}} <poem> आख़िरी टी...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 35: पंक्ति 35:
 
फूल बालों में इक सजाने को
 
फूल बालों में इक सजाने को
  
आस की बात हो कि साँस आद
+
आस की बात हो कि साँस 'अदा'
 
ये ख़िलौने हैं टूट जाने को
 
ये ख़िलौने हैं टूट जाने को

13:20, 18 जुलाई 2013 के समय का अवतरण

आख़िरी टीस आज़माने को
जी तो चाहा था मुस्कुराने को

याद इतनी भी सख़्तजाँ तो नहीं
इक घरौंदा रहा है ढहाने को

संगरेज़ों में ढल गये आँसू
लोग हँसते रहे दिखाने को

ज़ख़्म-ए-नग़्मा भी लौ तो देता है
इक दिया रह गया जलाने को

जलने वाले तो जल बुझे आख़िर
कौन देता ख़बर ज़माने को

कितने मजबूर हो गये होंगे
अनकही बात मुँह पे लाने को

खुल के हँसना तो सब को आता है
लोग तरसते रहे इक बहाने को

रेज़ा रेज़ा बिखर गया इन्साँ
दिल की वीरानियाँ जताने को

हसरतों की पनाहगाहों में
क्या ठिकाने हैं सर छुपाने को

हाथ काँटों से कर लिये ज़ख़्मी
फूल बालों में इक सजाने को

आस की बात हो कि साँस 'अदा'
ये ख़िलौने हैं टूट जाने को