भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पांच सीढ़ियां / अशोक चक्रधर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक चक्रधर |संग्रह=इसलिए बौड़म जी इसलिए / अशोक चक्रधर ...)
 
 
पंक्ति 30: पंक्ति 30:
 
दूसरा दशक, दूसरी सीढ़ी-आचरण<br>
 
दूसरा दशक, दूसरी सीढ़ी-आचरण<br>
 
यानि उसके लिए प्रयास अच्छा।<br>
 
यानि उसके लिए प्रयास अच्छा।<br>
तीसरा दशक, तीसरी सीढ़ी-चरण
+
तीसरा दशक, तीसरी सीढ़ी-चरण<br>
यानि थोड़ी गति, थोड़ा चरण छूना,  
+
यानि थोड़ी गति, थोड़ा चरण छूना, <br>
चौथा दशक, चौथी सीढ़ी-रण
+
चौथा दशक, चौथी सीढ़ी-रण<br>
यानि आपस की लड़ाई
+
यानि आपस की लड़ाई<br>
और जनता को चूना।
+
और जनता को चूना।<br>
पांचवां दशक, पांचवीं सीढ़ी बची-न !
+
पांचवां दशक, पांचवीं सीढ़ी बची-न !<br>
यानि कुछ नहीं
+
यानि कुछ नहीं<br>
यानि शून्य, यानि ज़ीरो,  
+
यानि शून्य, यानि ज़ीरो, <br>
लेकिन हम फिर भी हीरो।
+
लेकिन हम फिर भी हीरो।<br>

20:36, 9 नवम्बर 2007 के समय का अवतरण

बौड़म जी स्पीच दे रहे थे मोहल्ले में,
लोग सुन ही नहीं पा रहे थे हो-हल्ले में।
सुनिए सुनिए ध्यान दीजिए,
अपने कान मुझे दान दीजिए।
चलिए तालियां बजाइए,
बजाइए, बजाइए
समारोह को सजाइए !
नहीं बजा रहे कोई बात नहीं,
जो कुछ है वो अकस्मात नहीं।
सब कुछ समझ में आता है,
फिर बौड़म आपको जो बताता है
उस पर ग़ौर फरमाइए फिलहाल-
हमारी आज़ादी को पचास साल
यानि पांच दशक बीते हैं श्रीमान !
उन पांच दशकों की हैं
पांच सीढ़ियां, पांच सोपान।
इस दौरान
हम समय के साथ-साथ आगे बढ़े हैं,
अब देखना ये है कि
हम इन पांच सीढ़ियों पर
उतरे हैं या चढ़े हैं।
पहला दशक, पहली सीढ़ी-सदाचरण
यानि काम सच्चा करने की इच्छा,
दूसरा दशक, दूसरी सीढ़ी-आचरण
यानि उसके लिए प्रयास अच्छा।
तीसरा दशक, तीसरी सीढ़ी-चरण
यानि थोड़ी गति, थोड़ा चरण छूना,
चौथा दशक, चौथी सीढ़ी-रण
यानि आपस की लड़ाई
और जनता को चूना।
पांचवां दशक, पांचवीं सीढ़ी बची-न !
यानि कुछ नहीं
यानि शून्य, यानि ज़ीरो,
लेकिन हम फिर भी हीरो।