भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कायाकल्प / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:34, 28 सितम्बर 2013 के समय का अवतरण
बीच शहर में एक तालाब था
और उसके आसपास
प्रार्थना की मुद्रा में खड़े
एकपदीय बगुले
धीरे-धीरे
तालाब बड़ा हुआ
उसकी अनुपात में
मत्स्य-कन्याएँ भी बढ़ीं
उनकी निगाहों में एक पैनापन आया
उन्होंने
प्रार्थना के छद्म में खड़े
बगुलों की उस जमात को देखा
जो थककर एकपदीय से द्विपदीय हो जाते।
एकपदीय बगुले की कहानी
उन्हें मालूम थी
घृणा थी उन्हें एकपदीय बगुलों से
द्विपदीय बगुलों की मुद्रा में
एक सम्मोहन था
मत्स्य-कन्याओं को
सम्मोहन-तंत्र पसंद आने लगा
द्विपदीय बगुलों ने भी
उन्हें एक समुद्र का स्वप्न दिया
स्वप्न के साथ
न कोई भय था
न आशंका
और न आतंक
वे द्विपदीय बगुलों की पीठ पर सवार हो गईं
और धीरे-धीरे
उन्होंने पूरे शहर को तालाब में बदल डाला।