"तुम्हीं बताओ / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:41, 13 अक्टूबर 2013 के समय का अवतरण
जिस शहर में मैं रहता हूं
वहाँ कद्दावर इमारतें हैं
और है ट्रैफिक का शोर
कारखानों का धुआँ
तथा दफ्तरों की घुटन.
वहां सड़कें भी छिपाए हुए हैं अपने छोर
चौराहे घिरे हुए हैं कई हाथों से
और रेस्तरां तथा पार्कों में कई आँखों का जमघट है.
पोस्टरी आंखें मुझे हर ओर से घूरती हैं
समाचार-पत्रों के खुलते हुए मुँह
मुझे अजीब और अमूर्त संकेत करते हुए डराते हैं
और हर गली की सतह पर कई कटघरे बन गए हैं
मेरा हर पल किसी ने खरीद रखा है
मेरी हर अनबोली बात पर भी सेंसर का खतरा है
मेरी धड़कनों का लैबाट्री में किया जाता है परीक्षण
सहायता के नाम पर कई दैत्यों ने अपने लम्बे-लम्बे दांत
और तेज़ नाखून मेरी त्वचा में गड़ा दिए हैं
मुझे कई सूत्रों में बांध कर फेंक दिया गया है
हर कोने, हर चौराहे पर
अब तुम्हीं बताओ
मैं तुम्हें अकेले में कहाँ मिल सकता हूं