भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रामकली / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:46, 13 अक्टूबर 2013 के समय का अवतरण

बहुत सालों के बाद
आज इस चेहरे को देखा है
दिमाग पर काफी दबाव देने के बाद याद आया
इसका नाम रामकली है.
रामकली उन दिनों
लहलहाता खेत थी
एक भरा-पूरा गुलदस्ता
और ज़िन्दगी को जीने की
एक अद्दम्य लालसा थी उसकी आँखों में.
खनखनाती हँसी बिखेरती
महफिलों की रौनक रामकली
आज बाज़ार में सूखी ईख बनी खड़ी है
चेहरे की गुलाबीपन झड़ गया है और
सुरमई दैत्य फैल गया है पूरे बदन पर
दांतों पर जमी मोटी मैल की परत
रामकली की रामकहानी कर रही है.
उसके बालों की चमक न जाने कहाँ दुबक गई है
और गालों के गहरे गड्ढे
आंखों के नीचे काली झाइयां
लगता यूं है
जैसे रामकली अपनी तीस साल की
ज़िन्दगी में ही
कई जीवन जी चुकी है.
और अब वो केवल
अपने छः बच्चों के वास्ते
राशन पानी बटोरने के लिए ही
घिसट रही है.
आपने भी कहीं न कहीं ज़रूर देखा होगा/
रामकली को बाजार/दुकान/घर
या अपने ही घर में.
दूर से ही आसान से उसकी पहचान.
उसका दुर्भाग्य यह है
कि न वो अब पहली ज़िन्दगी में लौट सकती है
और न ही अपने बच्चों को
दे सकती है
सभ्य दुनिया का परिवेश.