भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जनतन्त्र / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:48, 13 अक्टूबर 2013 के समय का अवतरण
मैं लावारिस हूं
चाहो तो मुझे पीट लो
कहीं भी
सड़क पर/विश्वविद्यालय में/
सदन में/शिवालय में
या किसी गांव की चौपाल पर.
चाहो तो बाँध दो मुझे
किसी दरख्त के साथ
और लगा दो आग.
झोंक दो किसी भी भट्टी में
या फिर फेंक दो मुझे
किसी ऊंची इमारत से.
मैं लावारिस हूं
सड़क के जुलूसों का बेतरतीब शोर
मेरा गला घोंट रहा है
मैं घिघिया रहा हूं/फिसल रहा हूं
फिर भी बन के नारा
बेतहाशा भाग रहा हूं
हाथ पाँव फैलाए हुए
मेरे संरक्षकों! मुझे संभाल हो
मैं लावारिस हूं.