भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बिखराव-जुड़ाव / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह=आदि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:30, 14 अक्टूबर 2013 के समय का अवतरण

खेतों में बिखरे धान की तरह
हम भी बिखर गए हैं
ढूंढते हैं पांव
कोई जानी-पहचानी जगह
पर फिसल-फिसल
कह रहा कोई सवेरा
क्यों अभागे डालता है
उस जगह तू आज डेरा
है जहां न चांदनी
न कूल कोई न बसेरा
बस आज हम बिखरे हुए हैं.
पर कहीं पर कोई बिन्दु
ट्रेन के डिब्बों की भांति
जोड़ता है
हर उखड़ते दिल का कोई सूना कोना
बोलता है
जुड़ अरे तू जुड़, हो सके तो जुड़
जुड़ सके तो जुड़/अरे आ
ट्रेन के डिब्बों-सा जुड़

1970