भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सोता चरागाह / सुभाष काक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष काक |संग्रह=मिट्टी का अनुरा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:39, 14 नवम्बर 2013 के समय का अवतरण

दोपहर की
तपतपाती धूप में,
सोते चरागाह में,
जन्तु
पेड की छाया में
फैले हुए थे,
मधुमक्खियां ही
तल्लीन थीं
फूलों के ऊपर।

सामान्यता का रेशमी आवरण
ढके था
इन्द्रियों को
भ्रमों से।

उस तपन में
चाह उठी
निशब्दता की
पत्थरों की
बिन कहानी
जो बतायेंगे
धरा में
कितनी गर्मी है।

उस फटे आकाश में
न मृत्यु थी
न पानी
घर से पहुंचकर
दूर
एक आलोक में थे
जहां से वापस निकलकर
आना मना है।