भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रश्न / जयप्रकाश कर्दम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश कर्दम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:23, 20 मार्च 2014 के समय का अवतरण

मैंने जब से होश सम्भाला है
छाया की तरह सदैव
उसे अपने पास पाया है
जितना मेल-जोल और आत्मीयता
उसकी मेरे साथ है
शायद और किसी के साथ
उतनी नहीं है, इसलिए सबसे अधिक
वह मेरे साथ रहती है
दूसरे भी बहुत से लोगों से
परिचय है उसका
उनके पास भी वह आती-जाती है
लेकिन अधिक देर तक वह
वहां नहीं रह पाती
बार-बार मेरे पास लौट आती है
सर्वाधिक समय वह
मेरे पास रहती है
कोई बड़ी अपेक्षा भी
वह मुझसे नहीं रखती है
रूखी-सूखी दो रोटी भी
उसे मेरे पास मिल जाएं
वह संतुष्ट हो जाती है
लेकिन मैं हमेशां उसके लिए
दो रोटी का जुगाड़ नहीं कर पाता
जाति-पांति और पैसे की इस दुनियां में
तमाम कोशिशों के बावजूद
हर बार नकार दिया जाता हूं
दुत्कार कर भगा दिया जाता हूं
फिर मैं रोटी का जुगाड़ कैसे करूं
क्या कहकर मैं उसको समझाऊं

मेरी तमाम सम्भावनाओं की राह में
एक दीवार सी अड़ी है
‘भूख’ मेरे सामने
प्रश्न बनकर खड़ी है।