"एक मोमबत्ती जला लें / नीरजा हेमेन्द्र" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:18, 1 अप्रैल 2014 के समय का अवतरण
सिहरन भरी
सर्द शाम
उतरती जा रही है
घुमावदार, सर्पिली, पथरीली पगडडियों पर
कतारब़द्ध वृक्षों के पत्ते
काँप रहे हैं
जैसे ऋतुएँ सर्द हो कर
उतर आयी हैं वृक्षों पर, पत्तों पर, सृष्टि पर...
निस्तब्ध......निर्जन में
भव्यता के साथ खड़े गिरिजाघरों की
अनन्त, असीमित ऊँचाईयाँ
दिसम्बर के सर्द पलों को
समेट लेना चाह रही हैं
ऊँचे गुम्बदों......परकोटों......प्रार्थना कक्षों में......सर्वत्र
गिरिजाघर की स्मृतियों में
मैं और तुम भी तो हैं
जब हम आते थे
सर्दियों की गर्म ऋतुओं में
अपनी भावनाओं की पवित्र
मोमबत्तियाँ जलाने! प्रभु के चरणों में
आओं! आज पुनः आओ तुम
उतरती साँझ की इस सर्द ऋतु में
एक मोमबत्ती मिल कर जला लें, हम
प्रभु के चरणों में.....
इन पगडडियों पर
आगे नही, पीछे लौट चलूँ मैं
पुनः तुम्हारे हाथों को थामें
वहाँ/जहाँ सर्द हवाओं में उड़ रहे हैं
सूखे पत्तों के साथ
विगत् दिनों के....
टूटे सपनों के.......इच्छाओं के टुकड़े....