भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लालटेन / रश्मि रेखा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:03, 4 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

मेरी यादोँ के धुंध के पार पिता की बैठक में
रखी वह लालटेन है
जो देर तक जलती रहती थी
जब तक बचा रहता था उसमे तेल
उन दिनों इतना महँगा नहीं हुआ था किरासन
ईराक में बचे थे बेबीलोन सभ्यता के अवशेष

इमरजेंसी लाईट में जब मैं अपनी बैठक में
जोड़ रही हूँ बातों के सूत्र फिर से
मुझे याद आ रही है उस लालटेन की

इन दिनों रोशनी के आतंक में
अक्सर तिरोहित हो जाती है
शब्दों की रोशनी
जिसे हम साफ़-साफ़ देखते है
उसे क्या कभी देख पाए साफ़-साफ़
मद्धिम रोशनी मे केवल चीज़े ही नहीं दिखतीं
उसमे डूबता-उपराता अपना चेहरा भी
कई बार हम भी एक दृश्य हो जाते हैं
दृश्यों के आर-पार
अपनी ही नजर में

लालटेन की रोशनी में हम शुरू हुए
पल-पुस कर न जाने कब कैसे चले आये
टहलते-दौड़ते नियाँन लाईट के युग में