भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कोई नहीं जानता / लीलाधर जगूड़ी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:16, 5 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

कोई नहीं जानता कि वह क्‍या नहीं जानता है
घोड़े नहीं जानते उनसे हजारों वर्ष
इंजिन का काम लिया गया
बैल नहीं जानते उनसे हजारों वर्ष
ट्रैक्‍टर का काम लिया गया

इंजिन और ट्रैक्‍टर पहले चार पैरोंवाले होते थे
और घास खाते थे कोई नहीं जानता
अब ट्रैक्‍टर और इंजिन एक साथ रहते हैं
(जैसे गोशाला में साँड़ और घोड़ा)
कब हम क्‍या-क्‍या जान लेंगे कोई नहीं जानता
कोई नहीं जानता वह क्‍या नहीं जानता है

यहाँ जितने भी जानकार हैं
वे सब न जानने के माहिर हैं
भविष्‍य बताता है वे क्‍या नहीं जानते थे

जो बात घोड़े और बैल नहीं जानते
वह बात इंजिन और ट्रैक्‍टर भी नहीं जानते हैं
कि उनकी शक्ति
आत्‍मा की त्‍वचा के आनंद से पैदा होती थी
शक्ति पहले एक बछेरा और एक बछड़ा होती थी

इंजिन और ट्रैक्‍टर नहीं जानते
कि शक्ति के मुँह में पहले लार बना करती थी
और किसी खास गंध से
किसी इंजिन की दुम उठ जाया करती थी

जब घोड़ा एक इंजिन था जब बैल एक ट्रैक्‍टर था
तब वे नहीं जानते थे कि आगे चलकर
कोई भी इंजिन यह नहीं जान पायेगा
कि वे जीवितों की तरह किसी दर्द से डरते थे
और किसी दर्द पे मरते थे
वे नहीं जानते थे कि लार और दुम का संबंध
करंट और स्विच में बदल जायेगा

कब हम क्‍या-क्‍या जान लेंगे कोई नहीं जानता
कोई नहीं जानता कब हम क्‍या-क्‍या भूल जायेंगे।