भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"खबरें / लीलाधर जगूड़ी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:18, 5 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण
रोज खबरें आती हैं
लांछित और लज्जित होने की खबरें
उनकी कोई खबर नहीं आती
जिनमें लज्जा की भनक हो
जो अच्छे दिनों की कामना में
खराब जीवन जिए चले जाते हैं
जो उस जीवन से बाहर चला जाता है
उसकी खबर आती है
कहीं कोई शर्म से मरा
बताया यह गया उसमें साहस नहीं था
घबराहट थी! कुंठा थी! कायरता थी!
विपदाग्रस्त पीड़ित या मृत व्यक्ति की
असफलता दिखायी जाती है मौत में भी
घबराना खबर है। शर्म कोई खबर नहीं।