भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विराट चिड़िया / लीलाधर जगूड़ी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:03, 5 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

पृथ्‍वी के चारों ओर भोर ही भोर

तने हुए अपार पंखोंवाली विराट चिड़िया
जिसकी चोंच में सूरज फँसा है
समुद्र पी रही है। ग्रहों को चुग रही है

पेट की चपेट में दिमाग। दिमाग की चपेट में पेट
चिड़िया बीच ब्रह्मांड। बीच उड़ान में
रात को दिन से
दिन को रात से उगते हुए देख रही है

चोंच में सूरज पकड़े एक पृथ्‍वी अस्‍त हो रही है
चोंच में ओस पकड़े एक पृथ्‍वी उदित हो रही है

सब खिंचे हुए हैं इसकी ओर
कि यह ताक रही है किसकी ओर
यों चारों दिशा में उड़ती चिड़िया
एक कीड़े को देखकर हो रही है विभोर

ढूँढ़ती है किसको करती है किसकी परिक्रमा
सृष्टि की सबसे पुरानी कहानी उदरस्‍थ किये हुए
समुद्रों तालाबों और नदियों को दिये हुए
घाट-घाट का पानी

मगर सिर्फ ओस ही ओस दिखती है भोर के चारों ओर।