भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रचना का सफ़र / रश्मि रेखा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:23, 30 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण
समय पंख समेत उतर गया था
समुन्द्र किनारे
डूब कर हो रही थी उससे बातचीत
पानी पर थी लगातार हवा की कारीगरी
घोल रही थी खानें में नमक स्वाद
ख़ामोशी में भीतर की दबी आवाजें
आसमान में भरा था डब-डब पानी
नर्म हवा के असर में थी पत्तियाँ
पक्षियों की आवाजाही के बीच
कूँची में खास रंग लिये सूरज आ गया था
बहुत पास चाँद के घर में
जहाँ बह रही थी एक नदी
नींद में पानी का संगीत लिए
गुफाओं में बन रहे थे गीले भित्तिचित्र
परछाईंया भी डूबने लगी थें साथ-साथ
इस जीवंत और साँस लेते संसार में
नहला रही थी तरह-तरह की आवाजें
इबादत की तरह दिख रहे थे
सफ़ेद पंखों पर मचलते नीले अक्षर
शाम के रंग भींगने लगे थे
नाव रह-रह कर थरथरा रही थी अथाह जल में
मानो अपनी कविता की कुछ पंक्तियाँ