भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खिड़की के पार / रश्मि रेखा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:03, 30 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

चौखट की तरह जड़ दी गई खिड़की के पार
देखती है वह अनंत दृश्य
सड़क से गुज़रते हुए
सड़क पर बनते हुए
जिसमे हमेशा शामिल है वह
एक अभाव की तरह
दृश्य के अदृश्य हो जाने के बाद भी

खिड़की की सरहदों के पार
आती-जाती सवारियों,लाउडस्पीकरों और जिंदगियों
के जिन्दा शोरगुल के बीच
वह बाँटना चाहती है
दवा की शीशी पकड़ें धीरे-धीरे लौटती
उस बहुत उदास औरत का दुःख
या जीविका की तलाश में खाली टोकरी
का असह्य बोझ ढ़ोते उस आदमी का दर्द

खिड़की की सींखचों के अन्दर
अकेले चाँद के साथ सितारों से भरी रात
या सूरज के उजास भरे दिन में भी
वह अक्सर नहीं रोक पाती है
आँखों की दहलीज पार करते आँसुओं को
जब लोगों के मन की इच्छा-भाषाऍ जान
उन्हें पूरा न कर पाने की परवशता में
उसकी आत्मा तक खरोंच डाली जाती है
तब इन सलाखों से देखती है वह
आकाश के फैलाव में उडान भरते डैने
खुली सड़क पर चलते हुए पाँव
हवा के आँधी में तब्दील होने के अनेक रंग

फ़िर अपने भीतर खुलती उस खिड़की में
खोजती है अपने उन पंखों को
जो पिता ने आते समय दिए ही नहीं
माँ ने चुपचाप रख लिए थे अपने पास
बक्से में रखे अपने कटे पंखों के ऊपर