भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"और कितनी दूर जाना / शशि पाधा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि पाधा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:47, 29 नवम्बर 2014 के समय का अवतरण

उपलब्धियों की दौड़ में कब
खो गया सुख का ठिकाना
और कितनी दूर जाना?

क्या किसी पड़ाव पर
बैठ सेंकी धूप तूने
हाथ के दोने में रक्खी
बारिशों की बूँद तूने
भूल गया शोर में तू
पंछियों का चहचहाना
और कितनी दूर जाना?

उड़ रहा जो ठीक पीछे
धूल का गुब्बार देख
बाट जोहती, थक गई जो
आँख की बौछार देख
लौट आ , आबाद कर
हाथ जोड़े घर वीराना
और कितनी दूर जाना ?

फुनगियों पे नींव रखी
आसमां पे घर बसाया
एक दिन होगा अकेला
क्या कभी यह होश आया
भोगने का वक्त कम है
व्यर्थ ही भरता खजाना
और कितनी दूर जाना?