भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं लौट जाऊंगा गाए बिना / नीलोत्पल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह=पृथ्वी...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:50, 22 दिसम्बर 2014 के समय का अवतरण

आख़िरकार जिस दिन दिल यह मान लेगा
अब दुनिया इंसानों के लिए नहीं
बल्कि बाज़ार में धकेले गए
चंद सिक्कों की तरह रह गई है
समझ लूंगा
अब लौटना संभव नहीं रहा जीवन में

मैं अपने आपको नहीं लूंगा
उन सुनहरे दिनों के लिए
जिनके बदले चुनता रहा शब्दों को

जहां अपनी आज़ादी के लिए
कोयल बुनती रही पेड़ो में, आकाश में
नई संरचनाएं

जहां घाटियां भरी थीं
हरी घासों और जंतुओं से

और मैं उतर आऊंगा पहाड़ पर से
जहां पर बहुत सारी बकरियां थीं

इंसानों के बीच न कोई ख़ुदा था न हत्यारा
सब और आना-जाना था

मौतें भी शिकायत नहीं करेंगी तब

मेरे लिए आज़ादी का मतलब
दिलों का खुलना था

मैंने प्रेम किया था असंभव जगहों में
मंदिरों में तोड़ी गई घंटियों में
जगह ढूंढी सांस लेने की

ये बादल, खनिज, अमरुद के बग़ीचे,
समुद्र, आंसू, छायाओं में नाचती पत्तियां
दूर तलक खोयी सडकें
अगर उदास और खुश नहीं हैं
मुझे माफ़ करना
मैं लौट जाऊंगा गाए बिना