भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब इल्लियां नाच उठेंगी / नीलोत्पल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह=पृथ्वी...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:10, 23 दिसम्बर 2014 के समय का अवतरण

कृषक
खेतों में
बुवाई के समय
तुम्हारी बनाई गई पांतें
एक हो जाएंगी
जब इल्लियां नाच उठेंगी
कोई फ़ासला, ख़ालीपन नहीं
ऊंची लहरदार फसलों के दरम्यान

उस वक़्त धरती एक बिंदु पर होगी

चमकती टिड्डियों का दल गुज़रेगा
नदी के ऊपर से

मछलियां अपने पेटों में छिपाए अंडों को
बाहर निकालेंगी

चिड़ियां जिन्हें नहीं मालूम मौसम बदलने पर
कहां जाना हैं
वे लौट आएंगी खेतों की ओर

तितलियां और भौंरे
पक चुकी ज्वार और मकई की बालियों पर
बेसुध मंडराएंगे

कलम स्वतः बंद हो जाएगी

तुम्हारे चेहरे, हथेलियों और पीठ की खुरच से
लहक उठेगी

जिंदगी जानेगी नमक का स्वाद.....