"नार्मल डैथ / मोहनलाल ‘आश’" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहनलाल ‘आश’ |अनुवादक=अब्दाल महज...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:17, 11 जनवरी 2015 का अवतरण
किसी ने फुसफुसाकर कुछ कहा,
भाई, मेरी नाज़ुक राय सुन समझ ले।
ये धूप के दिन हैं
कोई काम तो करो।
कर सको तो एकजुुट होकर नदी
पार कर लो।
हो सकता है कि भाग्य खुल जाए
और हम <ref>भव</ref> सिन्धु पार करें
आवाज़ गूँजती गई,
और खू़न में उछाल आता गया
सजनून पसीने से पानी पानी हुआ
बड़भागी पंचाल पहाड़ ने
गुहार लगाई
और अन्य पर्वतों ने उसके क़दम चूमे
सुक़रात ने खुद को ही ख़तरे में डाल दिया
पत्ते-पत्ते का रंग पीला पड़ गया
नरक का अर्थ ही बदल गया है
और आग की ओखली घोडे़ पर चढ़ गई है।
खिड़की के बाहर साँकल की खनखन सुनाई दी
कोई बोला कि कल का भगोड़ा
और छिपा मिल गया
कमरे की खिड़की खोल दो जी,
लकड़ी के टुकड़ों में कँपकँपी-सी छा गई
भाई, क्या वहाँ कोई है ?
आग की-सी ख़बर फैलती गई
कमरा ख़ाली है
और खिड़कियों पर अर्गला लगी है
यहाँ कब तक कोई किसी का इंतज़ार करे ?
यहाँ किसी साँसे उसके बपने बस में हैं ?
ए मेरे टेढ़े-मेढे़ शरीर !
ज़रा खुद से सवाल तो करो,
बिना टेक पिए ख़ाली हो गया,
और छाया धीरे-धीरे लुप्त हो गई।
पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर
दुल्हन को सजाकर भी दुल्हे के
हृदय को शांति नहीं मिल रही
चारों ओर से अपने अस्तित्व पर नज़र डालकर
अब घने जंगल में कोई साया भी नहीं रह गया
चरखे की गें-गें को कब से रोक के रखा गया है
भट्टी की
गर्मी को भीतर ही रखा गया है
खुले मैदान में पागलपन छा गया है
सागर को अपने अस्तित्व में समोया गया है।
अपने अस्तित्व से अनभिज्ञ ‘सनसूर’ को रास्ते पर सुलाया गया
बात-बात पर कोसा गया उसको,
और पत्थर फेंककर डराया गया उसको,
कान की बालियों के दस्तावेज़ दिखाए गए।
बात से बात निकली,
और हुई बात लंबी।
किसी से कुछ कह दिया उसने,
पूरा काग़ज़ ऊपर से नीचे तक लिखत से भर दिया गया
और नीचे लिखा गया-’नॉर्मल डैथ।
ऐसा लगा जैसे छत फट गई
और ऊपर से किसी ने पुकारा-ऐ भाई जी,
हे भाई, कितना कहोगे ?
अब नदी को पार करने की आवश्यकता नहीं रही
इसलिए कि सिन्धु नदी अब उथली हो गई है,
उसमें पानी ग़ायब है।