भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"परिवर्तन / स्वप्निल स्मृति / चन्द्र गुरुङ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल स्मृति |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=स्वप्निल स्मृति
 
|रचनाकार=स्वप्निल स्मृति
|अनुवादक=
+
|अनुवादक=चंद्रा गुरुंग
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}

19:35, 16 जनवरी 2015 का अवतरण

सर्दियों के दिनों
राजमार्ग के नग्न पेडों को पढ़कर
उन्होंने कहा–
हवा मर चुकी है।

नग्न पेडों पर पक्षियों के
पुराने घोंसलें दिखाकर
वे चिल्लाए–
गीत मर चुका है।

पेड़ पे अटके पतंगों को देखकर
उन्होंने किलकारियाँ मारी –
बस्ती के लड़के, लड़कियाँ मर चुकीं हैं।

नग्न पेड़ों पे फूल न दिखने पर
उनका मानना था–
सभी युवा बूढ़े हो चुके हैं।

लेकिन एक दिन–
पेड़ पर रंगीन पत्ते उग आए
पत्तियों पर हवा ने नाचा
नूतन नृत्य,
पक्षियों ने बनाए नए घौंसले
और गुनगुनाए
आज़ादी के सुन्दर गीत।

आकाश में उड़े
अव्यवस्थित गुब्बारे और पतंग।
दौड़ता रहा राजमार्ग
वेगवान पहाड़ी नदी की तरह।
युवक–युवतियां लहरों की तरह हुलसाए।

उस वक्त वे सब मर चुके थे।