भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुख की हार / दीप्ति गुप्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीप्ति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:26, 19 मार्च 2015 के समय का अवतरण

ऐ सुख! मुझ पर, हँस मत इतना
मैंने दुख है, झेला कितना!
काश! कि तुझको मेरे दिल का
होता तनिक भी, दिल में ख्याल,
तो आकर मेरे, आँगन में
प्यार से लेता, मुझे सम्हाल;
पर तू दरवाजे, तक आता
दस्तक दे, गायब हो जाता!
मैंने क्या अपराध किया है?
या तेरा अपमान किया है?
जो तू मुझको, सता-सता कर,
मेरी क्षमता नाप रहा है!
मैं भी अब दुख,में जल-जल कर
तपते शोलों पे चल-चल कर
लपट दहकती, हो गई हूँ
निशि-दिन,सुलगा करती हूँ,
पर तेरी आस, न करती हूँ!