भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अकुलाहट / ‘मिशल’ सुल्तानपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=‘मिशल’ सुल्तानपुरी |अनुवादक=सत्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:31, 19 अप्रैल 2015 के समय का अवतरण

जून का दिन, दोपहर और तपता नभ
आँखें सूरज की
नज़रों में लेकर
हजारों ‘नमरूदी’ कुंभीपाकों की लपटें
पग-पग पर दहकाती ज़हन्नुम
हमारे लिए

थका-हारा राही
कँवल चेहरा तमसाया
सावन की क्षीण-जर्जर लता जैसी काया
पसीने से तर माथा
पिघला मक्खन का ढेला ज्यों

वह छाँव में बैठा
सोचा मैंने
नींद की परी ऐसे ही राजकुमारों का
मन मचलाती मोह लेती है
पहुँचा जो झपटमारों की ऐसी बस्ती मं
झपकी लगते ही छीन लेंगे हाथ-पैर
फिर लाए कहाँ से बेचारा बैसाखी
देकर ज़रा-सा सहारा
बदले में माँगेंगे गुर्दा
जाएगा याचना लेकर पुतलियाँ देकर
बोलत भर-भर ख़ून पिलाना होगा ग़वाहों को
तभी खुलेगा पट न्याय का
फिर जब दिखेगा वहाँ मैदान में
टूट पड़ेंगी चीलें और गिद्ध उस पर
नोच-नोच लेंगे अंग-अंग
बचेगा बस हड्डियों का ढाँचा
इस अंधेर नगरी में
जो गिरा उसी पर टूट पड़े
नरभक्षी कौवे
ऊपर से ताक में है आकाश

कि चूस लूँ खून इसका
नीचे खुली ज़मीन भुक्खाई
पेड़-पौधे सभी बने यमदूतंच