भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्या चाहते हैं / अज्ञात रचनाकार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञात रचनाकार |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:57, 1 मई 2015 के समय का अवतरण

रचनाकाल: सन 1930

बताएं तुम्हें हम कि क्या चाहते हैं,
गुलामी से होना रिहा चाहते हैं।

फ़क़त इस ख़ता के सज़ावार हैं हम,
कि दर्दे-वतन की दवा चाहते हैं।

बुरा चाहते हैं जो हम बेकसां का,
हम उनका भी दिल से भला चाहते हैं।

ग़रीबों को तेरा ही बस आसरा है,
निगाहे-करम या ख़ुदा चाहते हैं।

इस उजड़े हुए गुलशने-हिंद को फिर,
हरा और फूला-फला चाहते हैं।

घड़ा पाप का ग़ालिबन भर चुका है,
ज़माने से ज़ालिम मिटा चाहते हैं।

वतन पर दिलो-जान कुर्बान करके,
जो मरकर भी आबे-वफ़ा चाहते हैं।