भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धूप का गीत / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल
 
|रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल
|संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केदारनाथ अग्रवाल
+
|संग्रह=फूल नहीं, रंग बोलते हैं-1 / केदारनाथ अग्रवाल
 
}}
 
}}
  

08:58, 28 फ़रवरी 2008 के समय का अवतरण

धूप धरा पर उतरी

जैसे शिव के जटाजूट पर

नभ से गंगा उतरी ।

धरती भी कोलाहल करती

तम से ऊपर उभरी !!

धूप धरा पर बिखरी !!


बरसी रवि की गगरी,

जैसे ब्रज की बीच गली में

बरसी गोरस गगरी ।

फूल-कटोरों-सी मुसकाती

रूप भरी है नगरी !!

धूप धरा पर निखरी !!