भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पागलपन / अभिराम शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिराम शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:30, 5 मई 2015 के समय का अवतरण

जीवन मुक्त हुआ उन्मादी!
दे दे मुझे गरल की प्याली-
क्यों मेरी मदिरा ढुलका दी?
अरे, अरे! यह भीषण ज्वाला-
तूने कैसे कहां लगा दी?
आलिंगन करने आया था,
सत्वर किसने लगी बुझा दी?
मुझको देख-देख हंसता है,
क्या तू समझ रहा बकवादी?
इस प्रलाप के आत्म-ज्ञान से,
मैंने दुनिया नई बना दी।
मेरे मन-मंदिर में भावुक,
ऐसी भाव-छटा लहरा दी।
यह ‘अभिराम’ सुधा-सी कैसी,
तूने संजीवनी पिला दी।

रचनाकाल: सन 1931