भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विदेशी वस्त्र / त्रिभुवन नाथ आज़ाद ‘सैनिक’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिभुवन नाथ आज़ाद ‘सैनिक’ |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:27, 5 मई 2015 के समय का अवतरण

सितमगर की हस्ती मिटानी पड़ेगी,
हमें अपनी करके दिखानी पड़ेगी।

कभी उफ़ न लाएंगे अपनी जुबां पर,
मुसीबत सभी कुछ उठानी पड़ेगी।

बहुत हो चुका, अब सहें हम कहां तक,
ये बेईमानी सारी हटानी पड़ेगी।

विदेशी वसन और नशे की जिनिस पर,
हमें अब पिकेटिंग करानी पड़ेगी।

नमक को बनाकर और कर बंद करके,
आज़ादी की झंडी उड़ानी पड़ेगी।

करेंगे हम आज़ाद भारत को अपने,
विदेशी हुकूमत मिटानी पड़ेगी।