भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रभो / मुकुटधर पांडेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकुटधर पांडेय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:22, 16 जून 2015 के समय का अवतरण

प्रभोः मैं शरण हूँ शरण हूँ शरण
करो शीघ्र मेरे दुःखों का हरण

नहीं देखता अन्य आधार मैं
गहो हाथ निराधार मैं।
सुखों में तुम्हें भूल जाते नहीं
व्यथा व्यर्थ तो लोग पाते नहीं
फिर! यह जगत सिर्फ है नाम का
न कोई किसी के काम का।

छिड़ी सब कहीं स्वार्थ की बात है
लगा एक पर अन्य का घात है
जहाँ मैं गया स्वार्थ का गुल खिला
न कोई मुझे हाय! अपना मिला।
जगत से हुई निराशा मुझे
तुम्हारी सदा एक आशा मुझे

किया क्या न मैंने महा पाप है
उसी के लिए क्या न सन्ताप है।
न क्या ज्ञान की ओट अज्ञान था
न जरा भी दुःकर्म का ध्यान था
करो शीघ्र मेरे दुःखों का हरण
प्रभो! मैं शरण हूँ शरण हूँ शरण।